कई वर्षो से नगरवासी कर रहे फरियाद, फिर भी नही चेती सरकार*

महोली क्षेत्र वासियो को आखिर कब मिलेगा सरकारी बस अड्डे का तोहफा?

                                                                                                       

महोली (सीतापुर) वैसे तो महोली नगर विकास की ओर निरंतर प्रगति कर रहा है फिर भी कुछ ऐसी मूलभूत सुविधाएं हैं जिनसे वंचित होने के कारण यहां के नागरिकों को काफ़ी परेशानियो का सामना करना पड़ता है, ऐसा ही मुद्दा सरकारी बस अड्डे का है, जिसे लोग वर्षो से उठा रहे हैं, फिर भी सरकार की तरफ से कोई कार्यवाही नही की जा रही है, कभी-कभी लोगों मे सुगबुगाहट सुनाई पड़ती है कि इस बार बस अड्डा बनने वाला है, परन्तु हर बार की तरह राजनेताओं के वादे खोखले ही साबित होते हैं, चुनाव के दौरान नेता लोग अपने भाषण मे लाउडस्पीकर पर जनता के सामने बड़े बड़े दावे करते हैं, मगर चुनाव के बाद वोट देने वाली जनता से मुंह फेर लेते है, और तब भोली भाली जनता खुद को ठगा महसूस करती रहती है।

बताते चलें कि नगर मे सरकारी बस अड्डा न होने के कारण लखनऊ, दिल्ली, सीतापुर, या अन्य दूरदराज से आने जाने वाले लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है, सबसे अधिक तकलीफ रात्रि के समय मे दूर दराज से आने जाने वाले लोगों को होती है क्योंकि रात्रि मे अधिकांश बस चालक महोली नगर के लिए सीतापुर से सवारी भी नहीं बैठालते हैं और नगर के बाहर बने बाईपास से निकालते रहते हैं और यदि काफी मान-मनौवत से बैठालते हैं तो सुनसान बाईपास पर उतार देते हैं । जिससे यहां रात में आने वालों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही रात्रि के समय यहां से बाहर जाने वालों को सड़क के किनारे घंटों खड़े रहकर सवारी का इंतजार करना पड़ता है। दिन के समय लोगों को भरे बाजार मे दुकानों के सामने खडे रहने को विवश होना पड़ता है, महोली नगर में सबसे अधिक भीड़ बड़ागांव तिराहे पर रहती है, जो नगर का सबसे व्यस्ततम इलाका भी है, क्योंकि इस तिराहे से गुजर कर स्कूल के बच्चे विद्यालयो को पढ़ने आते-जाते रहते हैं,साथ ही इसी तिराहे से संचालित होने वाले ऑटो की भारी भीड़ नगर की स्थिति को और भी अधिक भयावह बनाती रहती है, हांलाकि हर स्थिति से निपटने के लिये स्थानीय पुलिस बल हर समय मुस्तैद रहता है, फिर भी छोटी मोटी दुर्घटनाये होती रहती है। अब जल्दी लोकसभा चुनाव होने वाले हैं इस बार भी संभवता नेता लोग नगर में क्षेत्रीय नागरिकों के लिए सरकारी बस अड्डा बनवाने, महोली नगर में बंद चीनी मिल पुनः चालू करने का राग चुनावी सभा में अलापेंगे अब देखना है कि चुनावी समय में सरकारी बस अड्डा बनाने का किए हुए वादा पूरा करने के लिए कौन अवतार लेगा?

Related Articles

Back to top button