खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने किया छापेमारी

जांच टीम ने 15 दुकानों से लिए नमूने, हड़कंप

बलिया। खाद्य पदार्थों में मिलावट एवं बिना फूड लाइसेंस लिए दुकान संचालित करने वालो के खिलाफ गुरूवार को कस्बे में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामारी किया। इस दौरान जांच टीम ने कुल 15 दुकानों से नमूने लेकर जांच के लिए भेजें तथा दुकानों के लाइसेंस की जांच किए। इस दौरान कस्बे के दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा तथा कई दुकानदार जांच टीम को देख अपनी दुकान बंद कर फरार हो गये।

जांच टीम ने बांसडीह तहसील के पास स्थित भरत मिष्ठान भंडार से पनीर व खोवा का नमूना लिया। बड़ी बाजार से विजय मिष्ठान भंडार से खोवा, चुन्नू यादव, अनिल यादव, प्रभुनाथ यादव से दूध के नमूने जांच के लिए लिया।वही आरपी इंटरप्राइजेज दूध व पनीर के नमूने जांच कें लिए एकत्र किए। जांच टीम ने कई अन्य दुकानों से ड्राई फ्रूट्स, किशमिश, बादाम, छोहाड़ा आदि का नमूना लेकर सील बंद कर जांच कें लिए भेज दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मराज शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र के कई दुकानों से नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जांचोपरांत उच्चाधिकारियो के निर्देश पर कार्यवाही की जाएगी। अधिकारी ने चेताया कि शासन की मंशा के अनुसार बिना लाइसेंस दुकान संचालित न करें और नहीं मिलावटी खाद पदार्थ का विक्रय करे पकड़े जाने विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button