ब्रेकरी दुकानों में खाद्य विभाग की टीम का छापा, लिए केक के सैंपल

हमीरपुरl क्रिसमस डे से पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य शनिवार को विशेष अभियान चलाते हुए केक, चाकलेट समेत दूध आदि का सैंपल लिया और उन्हें जांच के लिए संबंधित प्रयोगशाला भेजा है।


शनिवार को सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय रामअवतार सिंह यादव के नेतृत्व में टीम ने सुमेरपुर कस्बा निवासी राहुल गुप्ता, के यहां से एक पेस्टी का नमूना, सुमेरपुर निवासी दिलीप कुमार के यहां से एक केक का नमूना, गोहांड कस्बा निवासी नरेश के यहां से एक चाकलेट का नमूना खुशीपुरा राठ निवासी सुशील कुमार के यहां से एक बेकरी कुकीज का नमूना, मुस्करा के बंटू टी स्टाल एंड लस्सी कार्नर से एक केक का नमूना, ब्रजेश स्वीट हाउस एंड प्रिंस रेस्टोरेंट के यहां से एक केक का नमूना, मुस्करा निवासी राजेश यादव एक मिश्रित दूध का नमूना, हमीरपुर के रमेड़ी मुहल्ला निवासी हसमत अली के यहां से एक केक का नमूना एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बसवारी से एक दलिया का नमूना कुल नौ नमूने लेकर जांच को प्रयोगशाला भेजे हैं। सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार जायसवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके निरंजन, नंदलाल गुप्ता, भइयालाल प्रजापति एवं रामसूरत यादव शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button