खाद्य व पेय पदार्थ की दुकानों में छापमारी, लिए गए नमूने

उन्नाव। आगामी होली पर्व के अवसर पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ.प्र. लखनऊ के आदेश तथा जिलाधिकारी उन्नाव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में चलाए जा रहे विशेष अभियान में जनपद उन्नाव खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा पेय एवं खाद्य पदार्थ की दुकानों में छापमारी की गयी।

आयुक्त खाद्य सुरक्षा मंजूषा सिंह ने बताया कि विभागीय आयुक्त के निर्देश पर होली पर्व पर जनमानस को शुद्ध खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम के मार्ग दर्शन में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत

1.राजा बाजार, पुरवा से बेसन का एक नमूना लिया गया।
2.मिर्री चौराहा, पुरवा से छेना मिठाई का नमूना लिया गया।

  1. शाहपुर, टोंडा, हसनगंज से 2 नमूने रंगीन कचरी के लिए गए ।
  2. बीघापुर बाजार, बीघापुर से मैदा, खोया एवं बेसन लड्डू के एक एक नमूने नियमानुसार संग्रहित किये गए ।
    सभी लिए गए नमूने जांच के लिए भेजे गए ।

Related Articles

Back to top button