दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करें – मो0 रफीक

सीतापुर । यातायात माह एक नवम्बर से प्रांरभ हो गया जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए यातायात माह की शुरुआत की गयी। यातायात पुलिस द्वारा आम जनमानस को ट्रैफिक नियमो का पालन करने का संदेश दिया जा रहा है । जिससे दुघर्टना कम हो सके सभी सकुशल घरों को जा सके । साथ ही यातायात नियमो के पालन करने की अपील भी की जा रही है । ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जिससे आम जनमानस ट्रैफिक नियमों का पालन करे व नशा मुक्त वाहन चलाये ,
यातायात पुलिस प्रभारी उ0 नि0 मो0 रफीक ने लोगों से यातायात नियम का पालन करने की अपील करते हुए जिले में दिन-प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मामलों के मद्देनजर, यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.बिना हेलमेट के दुपहिया और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वालों को चेकिंग के दौरान वाहन चालको को जगरूक करते हुए हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने व यातयात नियमो को पालन करने की महत्वपूर्णता को बताने का प्रयास किया है. नियमों का पालन न करने पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि सड़कों पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा सके.

Related Articles

Back to top button