चित्तू पांडेय चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर घटतौली का खेल जारी

ग्राहकों व कर्मचारियों में आए दिन होता है तू-तू मैं-मैं

बलिया। एक तरफ योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना चाह रही है। दूसरी तरफ जिलापूर्ति अधिकारी की मेहरबानी से चित्तू पांडेय चौराहा स्थित एचपी के पेट्रोल पंप पर खुलेआम घटटौली की जा रही है। किसी को 20 पैसा, किसी को 50 पैसा तो किसी—किसी को एक रुपए तक का चूना लगाया जा रहा है। वैसे देखा जाए तो इस पैसे का कोई खास ​मोल नहीं है, लेकिन जब गौर से सोचेंगे तो बूंद—बूंद तालाब भरने वाली कहानी यहां चरितार्थ होगी। पैसे को जब महीना और फिर साल के हिसाब से जोड़ेंगे तो आपके सामने यही आंकड़ा आएगा कि इस पेट्रोल पंप के संचालक आपका हक मारकर सलाना लाखों रुपए कमा ले रहे हैं।

पेट्रोलियम मंत्रालय से साफ निर्देश है कि जब आप किसी ग्राहक को पेट्रोल या फिर डीजल देंगे तो मीटर जीरो करने के बाद ही देंगे। पेट्रोलियम मंत्रालय के इस नियम का जनपद के सभी पेट्रोल पंप संचालक पालन करते हैं। लेकिन चित्तू पांडेय चौराहा स्थित एचपी का पेट्रोल पंप इन सबसे परे है। ग्राहकों को दिखाने के लिए साइन बोर्ड में बड़े—बड़े अक्षरों में लिख तो दिया है कि आप पहले मीटर में जीरो देखने के बाद ही अपनी टंकी में पेट्रोल या फिर डीजल लीजिए। लेकिन अफसोस यहां तैनात कर्मचारी सभी ग्राहकों को चूना लगाते हैं। अगर कोई इसका विरोध करता है तो यहां के कर्मचारी दबंगई पर उतारू हो जाते हैं।

वर्जन…
— मेरे संज्ञान में मामला नहीं है, यदि चित्तू पांडेय चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर इस तरह घटतौली का खेल चल रहा है तो निश्चित तौर पर जांच कर मैं कार्रवाई करूंगा।

रामजतन यादव
जिलापूर्ति अधिकारी, बलिया

Related Articles

Back to top button