कचरा निस्तारण केंद्र चालू न होने से सड़क किनारे फेंका जा रहा कूड़ा

हमीरपुर : सुमेरपुर कस्बे के केंद्रीय विद्यालय मार्ग पर करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गया कचरा निस्तारण केंद्र (एमआरएफ सेंटर) बेमकसद साबित हो रहा है। नगर पंचायत कर्मी देवगांव मार्ग में कचरा फेंक कर जलाने में मशगूल है। इससे कस्बे में प्रदूषण फैलने के साथ बीमारियां फैल रही है और राहगीर परेशान हो रहे हैं।
चार साल पूर्व कस्बे में निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय मार्ग पर करोड़ों रुपए के बजट से कचरा निस्तारण केंद्र (एमआरएफ सेंटर) का निर्माण कराया गया था। करोड़ो रुपए खर्च होने के बाद इसका कार्य पूर्ण नहीं हो सका है और कार्यदाई संस्था नदारत है। इससे कस्बे से निकलने वाले कचरे का निस्तारण नहीं हो रहा है। नगर पंचायत कर्मी कस्बे से निकलने वाले कचरे को देवगांव मार्ग सहित अन्य मार्गों में फेंक कर निस्तारण करने में जुटे हुए हैं। इतना ही नहीं नगर पंचायत कर्मी कचरे को आग लगाकर फूंक रहे हैं। इससे प्रदूषण उत्पन्न होने के साथ बीमारियां फैल रही है और राहगीरों को परेशानी हो रही है। कस्बा निवासी रामप्रकाश, शिवकुमार,नीरज त्रिपाठी,रामू गुप्ता सहित इस मार्ग से रोजाना गुजरने वाले देवगांव निवासी मंजय प्रजापति, सिमनौडी निवासी अरुण कुमार सोनकर, पत्योरा निवासी अरविंद निषाद, अरविंद सिंह, जलाला निवासी रघुराज सिंह, भमोरा निवासी गौरव सिंह, साहब लाल वर्मा, बड़ागांव निवासी अशोक यादव आदि ने बताया कि सड़क किनारे कचरा फेंकने से जहां बदबू पैदा हो रही है। वहीं इसके जलाने से उठने वाला धुआं बाइक चालकों के लिए मुसीबत पैदा कर रहा है। अधिशाषी अधिकारी कुलकमल सिंह यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। कहीं जगह न होने से सड़कों के किनारे कूड़ा फेंकना मजबूरी है। आग लगाने की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो जांच के बाद संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button