फूल और गुलाल उड़ाकर महिलाओं ने खेली होली, धूमधाम से मनाया कार्यक्रम

हमीरपुर : ओमर वैश्य महिला मंडल का होली मिलन कार्यक्रम मुख्यालय के रहुनियां धर्मशाला में धूमधाम से मनाया गया। फूल और गुलाल की होली खेलकर कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने राधा कृष्ण के रूप में सजे धजे कलाकारों के साथ जमकर नृत्य किया। वहीं बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष विनीता गुप्ता ने गणपति महाराज की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद कानपुर से आए अंकित त्रिपाठी बालाजी एंड जागरण पार्टी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राधा कृष्ण के रूप में सजे धजे कलाकारों के साथ महिलाओं ने अबीर गुलाल और फूल बरसाकर होली खेली। वहीं कलाकारों ने भक्ति गीतों में जमकर नृत्य किया। इसके साथ ही नन्हे मुन्हें बच्चों ने भी कैसेट डांस प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इस मौके पर राधा कृष्ण की झांकी, फूलों की होली, कृष्ण सुदामा की दोस्ती समेत अन्य कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर मंजू गुप्ता, रीता गुप्ता, मीना, नीलू, भावना ओमर, सुधा गुप्ता, नेहा गुप्ता, श्रद्धा, मीनू, अर्चना, सुलेखा ओमर, रीतू, रचना, शशि, रमा, कुमकुम, कंचन व नीलम समेत तमाम महिलाएं व बच्चे कार्यक्रम में मौजूद रहे। यह कार्यक्रम देरशाम तक चलता रहा।

Related Articles

Back to top button