- मनोरंजन के साधनों का जमकर उठाया लुत्फ़
बाराबंकी। देवा मेला में मंगलवार को जायरीनो का सैलाब उमड़ पड़ा। जिन्होंने सर्वप्रथम हाजी वारिस अली शाह और उनके वालिद कुर्बान अली शाह की मजार पर चादर चढ़ाई। फिर धीरे-धीरे सुबह से ही लोगों की भीड़ मेला परिसर में उमड़ने लगी।जिसने मेला परिसर में लगे विभिन्न मनोरंजन के साधनों का जमकर लुत्फ़ उठाया। मेला समापन से पूर्व एक दिन पहले स्कूली बच्चों ने मेला पहुंचकर आनंद लिया। यहां बच्चे व किशोर किशोरियों ने मेला परिसर में लगे, निशानेबाजी,फोटो स्टूडियो, सौंदर्य प्रसाधन की दुकान, ठंडी के कपड़ों की दुकान, इत्र की दुकान, खाजा की दुकान सहित मेले में पहली बार लगने वाली टुंडे कवाब की दुकान, लखनऊ चायवाला व वाहिद बिरियानी की दुकान पर पहुंचकर खरीद कर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया।
इस बीच महिलाएं ज्यादातर चाट, पकौड़ी व गोलगप्पे की दुकानों पर दिखाई दी। ज्ञात हो कि मेले का समापन बुधवार को एसपी दिनेश कुमार सिंह की पत्नी रेखा सिंह के द्वारा किया जाना है। जिसके चलते मेला समापन की घड़ियां नजदीक आने पर मेला की रौनक अब पूरे शवाब पर है। चारों तरफ मेले में लोग खरीदारी में जुटे हुए है। लोहा, लक्कड़ की दुकान हो या अन्य सामानों की दुकाने सभी जगह भीड़ उमड़ रही है। हालांकि पूछने पर दुकानदार बताते हैं कि मेले में आई भीड़ उनका सामान तो देख रही है लेकिन खरीदारी अनुरूप नहीं कर रही है। जिसके पीछे महंगाई एक वजह बताई जा रही है।
हमेशा की तरह मेले का मुख्य आकर्षण मेले में लगने वाले तरह-तरह के झूले है। मेले यादों को अपने साथ ले जाने के लिए महिलाओं ने अपने हाथों पर तरह-तरह की आकृतियां बनवाई। वहीं मेले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए एसपी दिनेश कुमार सिंह ने मेले के चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। संपूर्ण मेल सीसीटीवी कैमरे से लैस है।