पीत वस्त्रधारी महिलाओं ने पवित्र कठिना नदी में भरे घट
मां कात्यायनी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हुआ श्रीगणेश
महोली (सीतापुर)| कस्बे के शक्तिनगर मोहल्ले में नवनिर्मित मां कात्यायनी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शनिवार सुबह पंचांग पूजन व कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। कात्यायनी माता मंदिर से गणेश अम्बिका पूजन, हनुमत पूजन के बाद पीले वस्त्र धारण किए सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लेकर निकली तो भक्तिभाव में विभोर श्रद्धालु नाचते व जयकारा लगाते हुए बाबा बैजनाथ धाम पहुंचे। यहां कठिना नदी के तट पर पूजन के पश्चात महिलाओं ने घट भरे और कांवर बाबा बैजनाथ धाम पर चढ़ाकर वापस मां कात्यायनी मंदिर परिसर पहुंची। यहां विद्वान पं रंगनाथ मिश्र ने यजमान मनोज मिश्र को आनंदीमुख श्राद्ध, प्रायश्चित संस्कार, मंडप प्रवेश, वेदी पूजन कराया। इसके बाद आरती, आर्शीवाद व प्रसाद वितरण किया गया। विद्वान पंडित शांति शरण मिश्र, अंकित बाजपेई, संर्तोष मिश्र, अजय मिश्र, सीताराम त्रिवेदी व अनिल मिश्र ने मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजन कराया। शोभा यात्रा में सतीश त्रिवेदी, पीयूष मिश्र, कृष्ण कुमार दीक्षित, मुकेश मिश्र, लवकुश शुक्ला, शिवम मिश्र, ज्ञान प्रकाश शुक्ला, महादेव प्रसाद, ओम प्रकाश समेत बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
मूर्तियों का हुआ जलाधिवास
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रथम दिवस मां कात्यायनी मंदिर में स्थापित होने वाली मां, काली, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, भगवान भोले के सपरिवार मूर्तियों को जलाधिवास व पंचामृताधिवास कराया गया। 14 फरवरी को इन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी।