हमीरपुर : झांसी से आए उड़ाका दल ने सोमवार को कुंडौरा स्थित ऊं हरिहर महाविद्यालय पहुंचकर वहां पर संचालित सम सेमेस्टर परीक्षाओं का जायजा लिया और सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोंल रूम को भी देखा। इस दौरान कालेज में अफरा तफरी मच गई।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऊं हरिहर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित हो रही है। तीन पालियों में चल रही परीक्षाओं की आखरी पाली की परीक्षाओं का आकस्मिक निरीक्षण बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय उड़ाका दल द्वारा किया गया। दल के संयोजक डा. मुकुल सक्सेना ने बताया कि केंद्र में चल रही तृतीय पाली में बीए द्वितीय सेमेस्टर राजनीति विज्ञान, बी.काम द्वितीय सेमेस्टर, बी.एससी द्वितीय सेमेस्टर वनस्पति विज्ञान के साथ एमए द्वितीय सेमेस्टर समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान, हिन्दी तथा भूगोल कि परीक्षाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस पाली में कुल पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। केंद्र मे परीक्षाएं नकल विहीन, शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही थीं। दल के साथ डा. डीके गुप्ता एवं डा.देवेंद्र कुमार उपस्थित रहे। संयोजक ने बताया कि केंद्र के सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से संचालित पाए गए। केंद्राध्यक्ष डा.स्वामी प्रसाद ने बताया कि उड़ाका दल के सदस्यों को किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं पाई गई।