आग की चपेट में आकर फटा स‍िलेंडर

बिधनू। सेनपश्चिम पारा दीनदयाल पुरम दौधकपुर रोड किनारे स्थित परचून की दुकान में शुक्रवार तड़के अचानक आग लग गई। दुकान में रखा गैस सिलेंडर आग की चपेट में आकर फट गया, जिससे आग ने विकराल रूप लेकर आसपास की चार दुकानों को और चपेट में ले लिया।

धमाके की आवाज आए दुकानों से तेज आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम पर घटना की सूचना देने के साथ आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। नौबस्ता से गल्लामंडी के बीच जाम में फंसी दमकल की दो गाड़ियां करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। तबतक पांचों दुकानें जलकर राख हो गई। दुकानदारों ने अज्ञात लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है।

आग की चपेट में आकर फटा स‍िलेंडर
दीनदयालपुरम निहालबाबा मंदिर के पास रोड किनारे ई-3 कालोनी निवासी विश्वास दीक्षित की परचून की टट्टर दुकान थी। दुकान में चाय बनाने के लिए एक एलपीजी गैस सिलेंडर और चूल्हा भी रखा था। शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे दुकान में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर गैस सिलेंडर फट गया। जिसके दुकान आग की तेज लपटों के बीच जलने लगी।

पांच दुकानें जलकर राख
आग ने कतार में स्थित सतीश कुमार सैनी की आटो सर्विस सेंटर की दुकान, सोभराज की सब्जी की दुकान, राजकुमार की साइकिल रिपेरिंग की दुकान और प्रमोद कुमार सविता की सैलून दुकान को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पांचों दुकानें तेज लपटों के साथ जलने लगी। तेज धमका और आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। जबतक लोग आग पर काबू पाते, तबतक पांचों दुकान जलकर राख हो गई। वहीं, राजकुमार की लोहे की दुकान होने की वजह से कम क्षति हो सकी।

जाम की वजह से देर से पहुंची दमकल की दो गाड़ियां
दूसरी तरफ नौबस्ता से गल्लामंडी के बीच जाम होने की वजह से दमकल की दो गाड़ियां फंस गई। जिसकी वजह से दोनों गाड़ियां करीब दो घंटे बाद घटना स्थल पहुंची और सुलग रही आग को बुझाकर लौट गई। सभी कारोबारियों ने अज्ञात अराजकतत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया है।

थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गैस सिलेंडर फटने की वजह हादसा होने का अनुमान है। घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button