पुलिस लाइन में पांच आवारा कुत्तों ने 2 वर्षीय बालक को नोंचकर किया लहूलुहान

  • एडिशनल एसपी बोले मामले में की जाएगी कार्रवाई

बाराबंकी। शहर स्थित पुलिस लाइन में पांच आवारा कुत्तों ने 2 वर्ष के बालक को नोंच-नोंच कर लहूलुहान कर डाला। जिसकी चीख पुकार सुनकर पिता सहित मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने कुत्तों को भगाया और आनन-फानन में मासूम को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मासूम की हालत गंभीर देखने पर चिकित्सकों ने उसे तत्काल लखनऊ केजीएमयू रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों के मुताबिक मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है। मामले को लेकर पूछे जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि इस संबंध में जानकारी आपसे हुई है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। असल में शहर की पुलिस लाइन में अनौपचारिक तौर पर बने थाना एएनटीएफ में बतौर मुख्य आरक्षी गौरव तिवारी तैनात है। शनिवार को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का समारोह देखने वह अपने 2 साल के बच्चे अथर्व के साथ शहर स्थित किराए के मकान से आए थे। इस दौरान गौरव अपने बच्चे के साथ थाने पहुंचे और निजी कार्य से अंदर चले गए। जिसके बाद खेलता हुआ अथर्व थाने के बाहर आ गया। जिसे चार से पांच खूंखार कुत्ते घसीट कर झाड़ियों की तरफ ले गए और उसे नोचना शुरु कर दिया। इधर गौरव को अथर्व न दिखने पर उसने खोजना शुरू कर दिया। जिसमें उसे कुत्तों के भौंकने और मासूम के चीखने -चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी। जिसे सुनकर गौरव अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर झाड़ियां में पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर उसके पैरों के तले की जमीन खिसक गई। यहां आदमखोर कुत्ते मासूम को बेदर्दी से नोच रहे थे। पिता सहित सभी पुलिसकर्मी तत्काल कुत्तों को भगाकर घायल मासूम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।

Related Articles

Back to top button