चुनाव ड्यूटी में न जाने वाले प्रधानाध्यापक समेत पांच लोग निलंबित

  • तीन शिक्षामित्रों की भी सेवा समाप्ति करने को लेकर कार्रवाई शुरू

हमीरपुर : जिलाधिकारी के निर्देश पर चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में संबंधित विभागाध्यक्षों के द्वारा पांच कर्मियों को निलंबित करते हुए तीन शिक्षामित्रों की सेवा समाप्त की कार्रवाई की गई है।

सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस में मतदान कार्मिक के दायित्व का निर्वहन किए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हमीरपुर के स्तर से पार्टी सं.166 में सुमेरपुर के पौथिया गांव स्थित कन्या उ.प्रा विद्यालय की प्रधानाध्यापक पुष्पा सचान को मतदान अधिकारी द्वितीय, पार्टी सं.212 में विकासखंड सरीला के देवराई का डेरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक महिपाल सिंह को मतदान अधिकारी प्रथम, पार्टी सं. 307 में मौदहा के सायर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका प्रीति को मतदान अधिकारी द्वितीय, पार्टी सं.-773 में नगर पंचायत सुमेरपुर के लिपिक अखिलेश कुमार यादव को मतदान अधिकारी प्रथम, पार्टी सं.-848 में मुस्करा के दोहारी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षामित्र उत्तरा देवी को मतदान अधिकारी द्वितीय, पार्टी सं.-836 में कुरारा के देवीगंज गांव में तैनात सफाई कर्मचारी मनोज कुमार को मतदान अधिकारी तृतीय, पार्टी सं.-853 में सरीला के कटेहरी गांव स्थित प्रा.वि.की शिक्षामित्र शशिकला को मतदान अधिकारी द्वितीय एवं पार्टी सं.-882 में गोहांड के दादा का तालाब स्थित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षामित्र पुष्पेंद्री को मतदान अधिकारी द्वितीय में ड्यूटी लगाई गई थी। लगाई गई ड्यूटी के क्रम में मतदान कार्मिकों को 19 मई को गल्ला मंडी सुमेरपुर में ड्यूटी पत्र देते हुए संबंधित मतदान स्थल के लिए रवाना किया जाना था। लेकिन इन कर्मियों के द्वारा ड्यूटी पत्र प्राप्त नहीं किया गया और न ही 19 मई को मंडी स्थल सुमेरपुर में उपस्थित हुए।

भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह द्वारा शिक्षिका पुष्पा सचान को निलंबित कर ब्लाक संसाधन केंद्र सुमेरपुर में सम्बद्ध, शिक्षक महिपाल सिंह को निलंबित कर ब्लाक संसाधन केंद्र सरीला, शिक्षिका प्रीति को निलंबित कर ब्लाक संसाधन केंद्र मौदहा सम्बद्ध करते हुए संबंधित बीईओ को जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही संबंधित शिक्षामित्रों की संविदा समाप्त करने के संबंध में संबंधित ग्राम शिक्षा समिति व संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही सफाई कर्मचारी मनोज कुमार को जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा निलम्बित कर दिया गया है। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सुमेरपुर द्वारा अखिलेश कुमार यादव लिपिक को निलंबित करने की संस्तुति प्रदान की गई है।

Related Articles

Back to top button