बाराबंकी। लोकसभा चुनाव में भाजपा सहित विभिन्न पार्टियों के प्रत्याषियों ने चुनाव लड़ने के लिए अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन पत्र में जांच के दौरान कुल 18 नामांकन पत्रों में से 13 नामांकन पत्र वैध पाये गये जबकि दो निर्दलीय सहित पांच लोगों का नामांकन कागजों की कमी के कारण अवैध घोषित कर दिए गये। रविवार को नाम वापसी के साथ में निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा। जानकारी के अनुसार, बाराबंकी सुरक्षित लोकसभा सीट में चुनाव पांचवे चरण में है और मतदान आगामी 20 मई को होना है। चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से राजरानी रावत, इण्डियन नेषनल कांग्रेस से तनुज पुनिया, बसपा से षिव कुमार दोहरे, पब्लिक अधिकार सोषलिस्ट इण्डियन पार्टी से रामगुलाम राजदान, आवामी समता पार्टी से महेन्द्र कुमार, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से प्रेमचंद हरिजन और डा. भीमराव अम्बेडकर दल से संतोष कुमार, स्वतंत्रता अभिव्यक्ति पार्टी से आषा देवी, बहुजन मुक्त पार्टी से ओमकार, निर्दलीय प्रत्याषी देवतादीन, बाबूराम, मिथलेष कुमारी और रामलखन पासी सहित कुल 18 प्रत्याषियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किये थे। शनिवार को नामांकन पत्र जांच के दौरान रिटर्निंग आफिसर सत्येन्द्र कुमार द्वारा चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किये गये प्रेक्षक आर.आर.दामोर की उपस्थिति में सभी नामांकन पत्रों की जांच की गयी। जिसमें भाजपा प्रत्याषी राजरानी रावत, इण्डियन कांग्रेस पार्टी के तनुज पुनिया, बहुजन समाज पार्टी से षिव कुमार दोहरे, पब्लिक अधिकार सोषलिस्ट इण्डियन पार्टी रामगुलाम राजदान, आवामी समता पार्टी से महेन्द्र कुमार, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से प्रेमचंद हरिजन, डा. भीमराव अम्बेडकर से संतोष कुमार, स्वतंत्रता अभिव्यक्ति पार्टी से आषा देवी, बहुजन मुक्ति पार्टी से ओमकार, निर्दलीय प्रत्याषी देवतादीन, बाबूराम, मिथलेष कुमारी और रामलखन पासी के पर्चे वैध पाये गये। वहीं राष्ट्रीय विकल्प पार्टी की सुधा गौतम, जनप्रगति पार्टी से सुनीता रावत, मानवतावादी समाज पार्टी से सुरेष कुमार और निर्दलीय उम्मीदवार राम अनुज व राजेष कुमार के पर्चें अवैध पाये गये। कुल 18 प्रत्याषियों में से पांच के पर्चे अवैध पाये जाने के बाद अब 13 प्रत्याषी चुनाव मैदान में हैं। रविवार को पर्चा वापसी के साथ में चुनाव चिन्ह निर्दलीय प्रत्याषियों को आवंटन किया जायेगा। अगर कल किसी ने अपना नामांकन पत्र वापस नही लिया तो चुनाव मैदान में 13 प्रत्याषी अपना हुनर मतदाताओं के सामने दिखाते हुए नजर आयेंगे।