तहसील समाधान दिवस में 44 शिकायतों में से पांच का निस्तारण

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ

संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को एसडीएम मलिहाबाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें 44 शिकायते आई। इन शिकायतों में पांच का मौके पर निस्तारण किया गया बाकी मामलों में जांच कर समाधान कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

राहुल गुप्ता निवासी फतेहपुर रहीमाबाद ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया है कि उसका डबल बिजली बिल आने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। उसने बताया कि उसका 2 किलो वाट का घरेलू विद्युत कनेक्शन है जिसका बिजली बिल लगातार जमा हो रहा है। उसने बताया कि त्रुटिवस 2 किलो वाट का कामर्शियल कनेक्शन भी उसके नाम दर्ज हो गया है जो गलत है। उसने इस समस्या को दूर कराए जाने की गुहार लगाई है। वही मलिहाबाद के हसनापुर निवासिनी मीना पत्नी भरोसे ने प्रार्थना पत्र दिया है कि उसे वृद्धावस्था की पेंशन पहले मिल रही थी लेकिन करीब आठ माह से खाते पर पेंशन नहीं आ रही है। एसडीएम मलिहाबाद मीनाक्षी पांडेय ने सभी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर समस्याओ के समाधान कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button