शासन के निर्देश अनुसार ही कार्रवाई की जा रही है- एसपी
चन्दौसी। पुलिसकर्मियों द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है आईपीसी की धारा 386 भय दिखाकर जबरन वसूली पर आईपीसी की धारा 147 , दो धाराओं में चंदौसी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । चंदौसी में वाहन चलाने बालों से अवैध वसूली कराने वाले ठेकेदार , सतीश मुंशी , पप्पू शहरी , नीरज वाल्मीकि , सतवीर ठाकुर कपिल ।ठेकेदार समेत उसके कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है । चन्दौसी में प्रवेश करने के दौरान छोटे बड़े वाहन पार्किंग की एवज में ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली की जाती है। संबंधित ठेकेदार अवैध वसूली करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है कानूनी बाध्यता के कारण पुलिस इन मुकदमों को पंजीकृत भी करती है, लेकिन कुछ समय बाद अधिकांश मामलों में एफआर लगा देती है इसमें देखते हैं क्या होता है ।क्योंकि खुद पुलिस ने लिखवाया है और बताया गया है नकल तहरीर सेवा में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौसी जनपद सम्भल रविवार को मै0 उ0नि0 सन्दीप शर्मा मय उ0नि0 सचिन भाटी मय हमराही हैका0 296 तेज सिह व का0 508 तारीक अहमद थाना 11.05 बजे रवाना होकर देखरेख शान्ति व्यवस्था चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन हिस्ट्रीशीटर व गौकशी चौरी लूट आदि के अभि० गण के सत्यापन व तलाश एनबीडब्लू / वांछित अभि० गण व धारा 144 सीआरपीसी के दिशा निर्देशो का पालन कराने हेतु कस्बा चन्दौसी में होकर फव्वारा चौक पर पहुँचे तो मुखबिर खास ने पास आकर सूचना दी कि फव्वारा चौक से दिल्ली व अन्य जगहो को प्राईवेट डग्गामार बस जाती है। प्राईवेट बस मालिको को कपिल निवासी सुभाष रोड थाना चन्दौसी जनपद सम्भल जान से मारने का भय दिखाकर बस मालिको से जबरन अवैध वसूली करते है तथा डग्गामार बसो का संचालन कराते है।
इसी प्रकार मालगोदाम रोड व डबल फाटक व बँदायू चुंगी पर भी सतवीर ठाकुर निवासी औरछी चौराहा थाना फैजगंज बेहटा जनपद बँदायू व नीरज वाल्मिकि निवासी चुन्नी मौहल्ला थाना चन्दौसी व कपिल निवासी सुभाष रोड व पप्पू शहरी निवासी लाल मस्जिद थाना चन्दौसी व सतीश मुन्शी पाँचो व्यक्ति एक राय होकर भिन्न भिन्न स्थानो पर बस, टैम्पो मालिको को जान से मारने का डर दिखाकर जबरन अवैध वसूली कर रंगदारी लेते व माँगते है ।तथा डग्गामार बसो व टैम्पो व ई-रिक्शा का संचालन कराते है। उपरोक्त सूचना की सत्यता की जानकारी करने के लिये उपरोक्त स्थानो पर जाकर गहनता से जानकारी की गयी तो आने जाने वाले राहगीरो ने बताया कि साहब यह सच है कि उपरोक्त जगहो से प्राईवेट बस व टैम्पो व ई- रिक्शा का संचालन होता है । तथा कुछ व्यक्ति जिन्हे हम नही जानते है उपरोक्त वाहनो से जबरन अवैध वसूली व रंगदारी लेते व माँगते है। उपरोक्त आने जाने वाले व्यक्तियो से नाम पता की जानकारी की गयी तो भलाई बुराई का वास्ता देकर बिना नाम पता बताये मौके से चले गये। उपरोक्त व्यक्तियो द्वारा किया जा रहा जबरन अवैध वसूली व रंगदारी माँगने का कार्य अवैधानिक है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से अनुरोध है कि जबरन अवैध वसूली व रंगदारी माँगने मे लिप्त उपरोक्त व्यक्तियो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे। ह0 अपठित 16-6-24 (सन्दीप शर्मा) उ0नि0 कोतवाली चन्दौसी जनपद सम्भल ।लेकिन सीओ चंदौसी से इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई क्योंकि उन्होंने फोन नहीं उठाया ।
नेशनल एक्सप्रेस के रिपोर्टर ने पूछा तो पुलिस अधीक्षक सम्भल कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया चंदौसी में जो अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है शासन के निर्देश अनुसार ही कार्रवाई की जा रही है । दो लोगों पर सम्भल कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है ।पांच लोगों के खिलाफ चंदौसी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है ।