बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन के पुत्र समेत पांच घायल, तीन झांसी रेफर

हमीरपुर : राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर के दर्शन कर वापस लौट रहे महोबा के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान में कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन के पुत्र की कार बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में मवेशी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें भाजपा नेता के पुत्र सहित उसके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा देर रात एक्सप्रेस-वे में राठ कोतवाली के धनौरी गांव के निकट हुआ। एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए राठ सीएचसी लाया गया, जहां से भाजपा नेता के पुत्र सहित तीन घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है।

महोबा निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान में कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन चक्रपाणि त्रिपाठी का पुत्र 28 वर्षीय राममणि अपने साथियों 30 वर्षीय पुष्पराज सिंह, 28 वर्षीय राजा गुप्ता उर्फ ऋषभ, 27 वर्षीय सोनू पांडेय और 27 वर्षीय शिवम के साथ कार से राजस्थान स्थित खाटू श्याम मंदिर दर्शन को गए थे। पांचों युवक कल बुधवार को दिन में राजस्थान से महोबा वापस जाने को निकले थे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जब इनकी कार महोबा की ओर बढ़ रही थी, तभी राठ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले धनौरी गांव के निकट कार एक्सप्रेस वे में अचानक आए मवेशी से टकरा गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पांचों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे की एंबुलेंस और पुलिस की मदद से पांचों घायलों को देर रात इलाज के लिए सीएचसी राठ पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सोनू, शिवम और राममणि को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button