आशाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

जगदीशपुर अमेठी। एचबीएनसी विषय पर आशाओं का चल रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ इसी क्रम मे प्रमाण पत्र वितरित करते हुए निष्ठा व लगन पूर्वक कार्य करने को निर्देशित किया गया ।
विकास खंड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर मे चल रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप तिवारी द्वारा आशाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर उन्हे निर्देशित किया गया कि सरकार के मंशानुरूप निष्ठा पूर्वक सभी आशाएं प्रत्येक नवजात शिशुओं के घरों मे सात बार क्रमवार चक्कर लगाकर नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए तापमान, वजन, बुखार आदि बीमारियों के लक्षण की पहचान करते हुए परिजनो को समय समय पर शिशुओं की सुरक्षा के लिए सलाह देते रहें जिससे नवजात शिशुओं की सुरक्षा होकर उनकी मौतों मे कमी आए ।डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि एचबीएनसी के तहत दो बैच मे कुल साठ आशाओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर उन्हें समस्त नवजात शिशुओं के घरों पर जाकर लगन से कार्य करने को निर्देशित किया गया है यदि किसी आशा बहुओं द्वारा की जा रही लापरवाही की शिकायत मिलेगी तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाई की जाएगी ।इस अवसर पर एनजीओ प्रशिक्षक समेत सभी आशाएं मौजूद रहीं ।

Related Articles

Back to top button