शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

प्रशिक्षण में बताई समेकित शिक्षा की बारीकियां

बाबागंज बहराइच| विकास क्षेत्र नवाबगंज के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को सामान्य बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के तौर तरीके सिखाने तथा विभिन्न प्रकार के दिव्यांगता की पहचान करने तथा दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबागंज में आयोजित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संदर्भदाता अशोक कुमार एवं विनोद सिंह ने प्रतिभागियों को दिव्यांगता,दिव्यांगता के प्रकार, दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन एवं कारण की जानकारी दी। प्रशिक्षण के समापन सत्र को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। आज दिव्यांग बच्चें भी पढ़ लिख कर सामान्य बच्चों की तरह हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। जरूरत है उन्हें उचित मार्गदर्शन देने और सामान्य बच्चों के समान सुविधाएं सुलभ कराने की। उन्होंने
कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि प्रतिभागीगण प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारियों का अपने विद्यालयों में सम्यक प्रयोग करते हुए दिव्यांग बच्चों के चतुर्दिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।इस मौके पर विनय सिंह, वैभव सिंह विशेन, अरविन्द कौल, अब्दुल कदीर, सत्यभानु, राजीव सिंह, संजय कुमार, अजय पाण्डेय, अमित प्रकाश, कुंजविहारी, पूनम वर्मा, रमेश चंद्र, मनोज कुमार, रामसिंह विवेकानंद पाठक आदि उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button