हमीरपुर : जिले के सभी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, आशा एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद के समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इस दौरान पहले दिन जनपद में 960 प्रशिक्षणार्थियों को आपदा से बचने का प्रशिक्षण दिया गया। जनपद में कुल 2099 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा के दौरान करें प्रशिक्षित, रहें सुरक्षित के तर्ज पर सभी शिक्षकों को बज्रपात, सर्पदंश, शीतलहर, लू, सुरक्षा से बचाव, आंधी-तूफान, भूकंप व बाढ़ से बचाव के तरीके बताए गए। सदर तहसील में आयोजित प्रशिक्षण में उप जिलाधिकारी सदर पवन प्रकाश पाठक ने कहा कि इस प्रशिक्षण के प्राप्त करने से दैवीय आपदा के समय बचाव किया जा सकता है। आपदा विशेषज्ञ एवं कार्यक्रम समन्वयक प्रियेश रंजन मालवीय ने वज्रपात, सर्पदंश, बाढ़, भूकंप, अग्निकांड, शीतलहर एवं अन्य आपदाओं में क्या करें क्या न करें के विषय पर चर्चा कर उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए जानकारी दी। वहीं दमकल टीम ने दैवीय आपदा से बचाव के तरीके बताए। इस मौके पर तहसीलदार सदर अनुभवचंद्रा, मास्टर ट्रेनर विष्णु द्विवेदी, सतेंद्र कुमार प्रजापति का योगदान रहा।