पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

लहरपुर,सीतापुर । ब्लाक संसाधन केंद्र पर समग्रशिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे शिक्षको के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन । प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांग बच्चों को, शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने, दिव्यांगता की पहचान कर उनकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कक्षा शिक्षण में विशेष शिक्षण अधिगम सामग्री तथा सहायक उपकरणों के प्रयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
संदर्भ दाता राजीव कुमार ने मूक-बधिर, दृष्टि बाधित तथा अधिगम अक्षमता वाले बच्चों को कक्षा शिक्षण में विशेष उपकरणों के सहयोग से पढ़ाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी, इस मौके पर शिक्षकों को सांकेतिक भाषा, ब्रेल लिपि के बारे में जानकारी देते हुए अभ्यास भी कराया गया। विशेष शिक्षक दुर्गेश कुमार तथा इन्दु देवी ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सहायक उपकरणों के महत्व और प्रयोग के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में शिक्षक मोहम्मद रफीक, रेखा देवी, नरेंद्र कुमार वर्मा, मोहम्मद असद सिद्दीकी ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला, लेखाकार सुनील तिवारी, शिक्षक कृष्ण मोहन ने प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button