पांच दिवसीय नोडल टीचर्स प्रशिक्षण सम्पन्न

मसौली, बाराबंकी। मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत समेकित शिक्षा के अंतर्गत नोडल टीचर का पांच दिवसीय समावेशी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 15 फ़रवरी 2024 से ब्लॉक संसाधन केंद्र मसौली में संचालित किया गया था। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित दिव्यांग बच्चों की दक्षताओं का विकास करना एवं 6 से 14 वर्ष तक के नामांकित दिव्यांग बच्चों के शैक्षिक सपोर्ट हेतु प्रशिक्षित करना।प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों के 55 नोडल टीचरों ने प्रतिभाग किया।प्रशिक्षण में प्रशिक्षक एकता सक्सेना एवं कमलेश कुमार ने विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की क्षमताओं को विकसित करने के विभिन्न उपकरणों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर नोडल टीचर्स दिलीप कुमार मौर्य, मीना बांसफोर, मनोरमा, अमृता श्रीवास्तव,शिल्पी वर्मा, मो वकील ,संजय श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button