पांच दिवसीय नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बाराबंकी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर में मंगलवार को जनपद के राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की नेतृत्व क्षमता के संवर्धन के लिए का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन प्रशिक्षण के लिए शत प्रतिशत प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। यहां पहले दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डा.पूनम सिंह व अरविंद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस उन्होंने अपने संबोधन में सभी को नए वर्ष की मंगलकामना के साथ इस प्रशिक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। यहां प्रशिक्षण की शुरुआत में संदर्भदताओ ने नेतृत्व की अवधारणा,क्षमता ,दक्षता विकास के आयामों सहित प्रशासन,प्रबंधन और नेतृत्व के बीच के अंतर को स्पष्ट किया। जिसके बाद आपसी साझा सहयोग से एक परिभाषा तैयार की गई। जैसा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है आपसी समझ के आधार पर क्षमता संवर्धन, उसी अवधारणा को देखते हुए विद्यालय विकास के विभिन्न विषयों पर आपसी समझ विकसित करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रधानाचार्य ने अपने अनुभव साझा किया और अपने दृष्टिकोण से अन्य प्रतिभागियों को परिचित कराया। वहीं यहां लीड इंडिया वीडियो के अलावा गतिविधि हां अथवा नहीं व मकड़ जाल मंगलवार को हुए कार्यक्रम का हिस्सा रहे।

Related Articles

Back to top button