यूपी में अब वाहनों की फिटनेस के साथ वहां चालकों का फिटनेस टेस्ट किया जाएगा जिससे सड़क दुर्घटना को रोका जा सके. उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग इसके लिए पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह के साथ अभियान चलाएगा, जिसकी तारीख 15 से 31 दिसंबर होगी
जानकारी के मुताबिक परिवहन विभाग के द्वारा यूपी में रोड ऐक्सिडेंट में होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए अब प्रयास किए जा रहे हैं जिसके लिए 15 से 31 तक विशेष अभियान चलाया जायेगा और वाहनों की फिटनेस भी चेक की जाएगी
इसके साथ वाहनों के चालको का भी फिटनेस चेक किया जाएगा. यही नहीं उनके फिटनेस न होने पर उनको गाड़ी चलाने से रोक दिया जाएगा और इसके साथ लाइसेंस भी कैसल करने की बात कही गई है. सभी फिट चालको को फिटनेस कार्ड भी दिया जाएगा. इसके साथ अगर किसी चालक का तीन से ज्यादा बार चालान कटा है तो उसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा. इसके लिए कड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक इसके लिए सभी को निर्देश दे दिया गया है. इस बार चालक की फिटनेस के लिए कार्ड बनाए जाए, उनका फिटनेस चेक किया जाए की वह गाड़ी चलाने के लिए फिट है या नहीं. अगर चालक किसी भी मायने में फिट नहीं पाए जाएंगे तो हटा दिया जाएगा, साथ ही कोई गाड़ी न चला पाए इसलिए उनका लाइसेंस भी कैंसल किया जाएगा