पहला टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की बढ़त 500 के पार

नईदिल्ली। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है।बे ओवल में खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 179/4 का स्कोर बनाया है।फिलहाल क्रीज पर डेरिल मिचेल (11) और टॉम ब्लंडेल (5) बने हुए हैं। मेजबान टीम की कुल बढ़त 528 रन की हो गई है।
कल के स्कोर 80/4 से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया और निरंतर अंतराल पर अपने विकेट गंवाए।न्यूजीलैंड की पहली पारी के 511 रन के जवाब में मेहमान टीम महज 162 रन पर ही सिमट गई। प्रोटियाज टीम से कीगन पीटरसन ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। न्यूजीलैंड से मिचेल सेंटनर और मैट हेनरी ने 3-3 विकेट लिए।पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड ने 349 रन की बढ़त हासिल की।
न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 10 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। पारी की शुरुआत करने आए टॉम लैथम महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।इसके बाद डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। इस बीच कॉनवे क्रीज पर टिकने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह 29 रन बनाकर 102 के टीम स्कोर पर आउट हो गए।
विलियमसन ने विपक्षी टीम की अनुभवहीन गेंदबाजी का भरपूर फायदा उठाया और 75 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।मैच के तीसरे दिन के आखिरी सत्र के दौरान विलियमसन ने 125 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील कर दिया। यह उनके टेस्ट करियर का 31वां शतक रहा।यह इस मौजूदा टेस्ट में विलियमसन का लगातार दूसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने अपनी पहली पारी में 118 रन बनाए थे।वह 109 रन बनाकर आउट हुए।
विलियमसन ने शतकों के मामले इंग्लैंड के जो रूट (30) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (30) को पीछे छोड़ा है। यह विलियमसन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 44वां शतक है।
पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान नील ब्रांड ने दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 13 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 52 रन खर्च किए।डेन पैटर्सन ने अपने 10 ओवर में 38 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की।रुआन डी स्वार्ड्ट ने 8 ओवर किए, जिसमें 48 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया।त्सेपो मोरेकी कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।

Related Articles

Back to top button