नई दिल्ली। चुनावों के बाद बनी 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई के बीच आयोजित होगा।
लोकसभा के इस पहले सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ, सदन के अध्यक्ष का चुनाव और राष्ट्रपति का संबोधन होगा।
संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ एक पोस्ट के माध्यम से ये जानकारी दी। मंत्री ने यह भी बताया कि राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून को शुरू होगा और 3 जुलाई तक चलेगा।