शहादत दिवस पर याद किए गए प्रथम सेनानी शहीद मंगल पांडेय

आदमकद प्रतिमा पर मंगल पांडेय विचार मंच ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित

दुबहर। जनपद के नगवा गांव की मिट्टी में जन्मे शहीद मंगल पांडेय जी के शहादत दिवस के मौके पर सोमवार को मंगल पांडेय विचार मंच के सदस्यों ने नगवा स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन चढ़कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने कहा कि मंगल पांडेय के गांव के लोगों तथा जनपदवासियों के अनुरोध पर उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके स्मारक के जीर्णोधार कराकर उसका नवीन कायाकल्प करा दिया। इसके लिए मंगल पांडेय विचार मंच उत्तर प्रदेश सरकार सहित भारत सरकार का भी धन्यवाद स्थापित करता है। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद मंगल पांडेय के स्मृति को संजोए रखने के लिए उनके स्मारक परिसर में कुछ और आवश्यक कार्य कराने होंगे। जिससे स्मारक में प्रवेश करने वाले लोगों को मंगल पांडेय के त्याग, बलिदान और कुर्बानी की याद तुरंत ताजा हो जाए। कहा कि इससे संबंधित भी प्रस्ताव तैयार कर उत्तर प्रदेश सरकार को जल्द ही भेजा जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से नगवा गांव के पूर्व प्रधान विमल पाठक, प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान, विश्वनाथ पांडेय, डॉ हरेंद्र नाथ यादव, हरिशंकर पाठक, नितेश पाठक, अश्वनी पांडेय, देवनंदन राजभर, रणजीत सिंह, धीरज यादव, डा सुरेश चंद्र प्रसाद आदि लोग रहे।

Related Articles

Back to top button