विज्ञान प्रदर्शनी में 12वीं की छात्राओं को मिला प्रथम पुरस्कार

सिकन्दरपुर, बलिया। चाइल्ड एजुकेशन सेंटर व नूरजहाँ मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कालेज में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रबंधक शेख अहमद अली और प्रभारी नजरूलबारी व टीआई रूद्रप्रताप मल्ल ने संयुक्त रूप से किया।

स्कूल के विद्यार्थियों ने स्टॉल लगाकर विज्ञान के विभिन्न प्रकार के मॉडलों का प्रदर्शन किया। कक्षा 6वीं से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने विषयों से संबंधित ज्ञानवर्धक और आकर्षक मॉडल बनाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मॉडल में रॉकेट लांचर, पावर प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, अर्थ क्वेक अलार्म, हाइड्रोलिक ब्रिज, हाइड्रोलिक जेसीबी लेजर सिक्योरिटी अलार्म, 3डी होलोग्राम, एक्स्क्रेटरी सिस्टम, हाइड्रोलिक ब्रेक, वायरलेस पावर ट्रांसफर सिस्टम आदि बना कर विज्ञान में अपनी रुचि का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट माडल का प्रदर्शन करने वालीं कक्षा 12वीं की छात्राओं को प्रथम पुरस्कार, 11वीं की छात्राओं को द्वितीय पुरस्कार तथा 9वीं की छात्राओं को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

वहीं शिक्षक घनश्याम प्रसाद और सैफ अली अंसारी को उनके सहयोग के लिए प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि शेख अहमद अली ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी वैज्ञानिक सोच को बढ़ाती है। विज्ञान प्रदर्शनियां महत्वपूर्ण हैं, इससे जहां विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है, वहीं उनकी वैज्ञानिक सोच भी पैदा होती है। एहसानुल्लाह, दयानंद प्रसाद, सैफ अली अंसारी, राजाराम यादव, मनोहर, गौहर, तमन्ना परवीन, साफिया आसिफ, अनिल यादव आदि मौजूद रहै। प्रधानाचार्य सन्तोष शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button