नगर पंचायत के आउटसोर्सिंग कर्मचारी हुए लामबंद
बलिया। बकाया पारिश्रमिक भुगतान की मांग को लेकर नगर पंचायत चितबड़ागांव में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार की दोपहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने ईओ अनिल कुमार को ज्ञापन भी सौंपा। आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का कहना है कि बीते तीन माह से हम लोगों को पारिश्रमिक नहीं दिया जा रहा है। जिससे हमारे परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बताया कि अब हम लोग मन बना लिए हैं। जब तक हम लोगों का बकाया पारिश्रमिक का भुगतान नहीं हो जाता, हम लोग काम नहीं करेंगे। इस मौके पर अरविंद कुमार, रणविजय सिंह, संदीप कुमार, राजू सिंह, बृजेश सिंह, अजीत कुमार, राकेश कुमार गुप्ता, अक्षय कुमार तिवारी, हरेन्द वर्मा, मुरारी सिंह, दुर्गेश, सुरज रावत, करन कुमार, परमेश्वर राम सिंह मौजूद रहे।
इनसेट…..
ईओ ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को खदेड़ा
बलिया| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार की सुबह जब आउटसोर्सिंग कर्मचारी लामबंद होकर नगर पंचायत के ईओ अनिल कुमार के आवास पर पहुंचे उनसे मिलने के लिए तो ईओ कर्मचारियों की समस्या सुनने के बजाय मौके से खदेड़ दिया। हां बाद में ईओ ने जरूर कहा कि आप लोग कार्यालय में आइए। लेकिन अफसासे ईओ दोपहर एक बजे कार्यालय पहुंचे ही नहीं थे। जिससे आउटसोर्सिंग कर्मचारीगण नाराज हो गए और जमकर हंगामा किया।
……………………………..