उत्तराखण्ड राज्य के पूर्व सीएम एवं प्रदेश क्लेस्टर इंचार्ज का पीलीभीत में हुआ प्रथम आगमन

लोकसभा समिति के साथ बैठक कर रणनीति बनाई
आगामी लोकसभा चुनाव में पीलीभीत को अबकी बार चार लाख पार का मंत्र दे गये पूर्व मुख्यमंत्री रावत

पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर बूथ पर 51% मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हो,ऐसी चिंता करनी है सबको

मंचासीन अतिथि में बरेली मंडल क्लेस्टर इंचार्ज एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा,जिला प्रभारी गुलशन आनन्द,एमएलसी डॉ सुधीर गुप्ता,बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद,पूरनपुर विधायक बाबू राम पासवान, पूर्व मंत्री डॉ विनोद तिवारी, हेमराज वर्मा,लोकसभा संयोजक दीपक अग्रवाल, मरौरी ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा

बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने की
संचालन जिला महामंत्री दिनेश पटेल ने किया

पीलीभीत। लोकसभा चुनाव लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा लगातार प्रयासरत है।जिसके तहत लगातार कार्यक्रम किया जा रहे हैं। शनिवार को हुए कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी मुख्यालय पीलीभीत में लोकसभा चुनाव समिति के साथ बैठक में सभी को जीत का मंत्र दिया। और कहा कि हम सभी को आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। पीएम ने कहा कि देश प्रथम मतदाता के रूप में अपना मत देने वाले युवाओं को भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में वोट पड़वाना है।क्योंकि पीलीभीत ही नहीं बल्कि पूरे देश की सभी लोकसभा सीटों पर हमारा प्रत्याशी कमल का फूल और पीएम हैं,ऐसा हम सभी को चुनाव मैदान में उतरना है।
केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं और जो इसका लाभ ले रहे सभी लाभार्थियों से संपर्क कर आगामी योजनाओं से भी अवगत कराना है।हम सभी को हर बूथ पर जाकर महिला सशक्तिकरण और युवाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।इस बैठक में तुलाराम लोधी राकेश सिंह,प्रफुल्ल मिश्रा,रेखा सिंह परिहार,सुषमा कुमारी,लेखराज भारती,अमित अग्रवाल, महादेव ग्यान,आयुष मिश्रा, अनुराग सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button