भाई-बहन के बीच छीनाझपटी में तमंचे से हुई फायर, बहन की मौत

.तमंचे से निकली गोली छात्रा के पेट में घुसी , मौके पर ही दर्दनाक मौत

.वारदात के समय माता -पिता गए हुए थे रिश्तेदार के घर

उन्नाव। तमंचे को लेकर भाई-बहन के बीच हुई छीनाझपटी में तमंचे से हुई से हुई फायर बहन के पेट में जा लगी, जिससे किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई।
घटना के समय किशोरी के माता-पिता रिश्तेदार के घर गये थे, पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर जानकारी दी। घटना के बाद किशोरी को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
बता दें कि गदनखेड़ा निवासी भोलेनाथ तिवारी का 11 वर्षीय बेटा सोमनाथ बीती रात घर में रखे तमंचा से खेल रहा था। कमरे में उसकी 16 वर्षीय बड़ी बहन आरती भी आगयी। इस दौरान खेल-खेल में भाई ने 312 बोर के अवैध तमंचा से फायर कर दिया। जिसके बाद गोली कमरे में मौजूद बहन के पेट पर लग गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।

घटना के समय मृतका के पिता अपनी पत्नी के साथ एक रिश्तेदार के घर गये हुये थे। गोली की आवाज और बच्चों की चीख पुकार सुन पड़ोसी कमरे में पहुंचे तो नजारा देख होश उड़ गये। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी फोन पर किशोरी के पिता को दी। घर पहुँचे पिता ने खून में लथपथ बेटी को देखा तो उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर के मुताबिक अधिक रक्तस्राव होने से किशोरी की मौत हुई है। स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतका के पिता ने बताया कि बेटा घर के बाहर खेल रहा था, इस दौरान उसे कूड़े में पड़ा एक तमंचा मिला।

उसने घर पर आकर बहन को तमंचा दिखाया तो बेटी ने उससे तमंचा लेने का प्रयास किया तो उससे फायर हो गया और घटना घट गयी। इस बाबत कोतवाली इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button