आखिर किसकी लापरवाही से बार-बार लगती है आग
नानपारा बहराइच | आदर्श नगर पालिका नानपारा में बने पावर हाउस में बीती रात्रि शार्ट सर्किट से लाखों के पुराने बिजली के उपकरण जल गए एवं इस कक्ष में रखे हाइड्रोलिक मशीन के डेढ़ सौ लीटर तेल भी जलकर स्वाहा हो गए | चौकीदार की सूचना पर पहुँचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया तब तक सारे उपकरण जलकर स्वाहा हो गए |बुधवार एवं बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि आदर्श नगर पालिका के गोदाम जिसमें नगर की विद्युत आपूर्ति का संचालन होता है में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई जिसमें एक नया बैट्रा एवं इनवर्टर सहित लाखों के पुराने उपकरण जलकर खाक हो गए | इस गोदाम में हाइड्रोलिक मशीन की डेढ़ सौ लीटर तेल भी रखा था जो साथ में ही जलकर राख हो गया | रात्रि ड्यूटी में तैनात चौकीदार ने दमकल कर्मियों को सूचना दी जब तक दमकल कर्मियों आग पर काबू पाते तब तक सारे उपकरण जलकर राख हो चुके थे |
अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर सिंह ने बताया कि मैं मीटिंग में मुख्यालय आया हूं विभाग ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लग गई है इससे ज्यादा जानकारी नहीं है, विभाग के वरिष्ठ लिपिक गंगा प्रताप सिंह ने बताया कि लगभग ₹300000 का सामान जलकर खाक हो गया हैं। इससे पहले भी सितंबर 2022 में नगर पालिका परिषद नानपारा के ऑपरेटर रूम में आग लग चुकी ऑपरेटर रूम में तारों के जल के बीच ऑपरेटर कुर्सी डालकर बैठते हैं वह रात के समय नगर पालिका परिषद के चौकीदार इस रूम में सोते भी है बार-बार ऑपरेटर रूम में ऐसे ही आग लगाती रही एक न एक दिन नगर पालिका परिषद को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। नगर पालिका परिषद के ठीक सामने अग्निशमन कार्यालय मौजूद होने के बाद भी पालिका के चौकीदार फोन करते रहे। अग्निशमन अधिकारी थोड़ी देर बाद फोन को रिसीव किया तब तक नगर पालिका परिषद के उपकरण जलकर राख हो चुके थे।