शार्ट सर्किट से लगी आग दो दुकानों में लाखो का सामान जलकर राख

मलिहाबाद मिर्जागंज कस्बे में गुरुवार रात की घटना

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ

गुरुवार रात करीब नौ बजे मलिहाबाद के मिर्जागंज में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग के विकराल रूप से दूसरी भी दुकान चपेट में आ गई। सूचना पर पहुंची दमकल वा स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकानों में रक्खा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

नगर पंचायत मलिहाबाद मिर्जागंज पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर अय्यूब और गुलजार इलेक्ट्रॉनिक सहित दुकानें हैं। गुरुवार रात दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए। करीब नौ बजे पास के लोगों ने अय्यूब की दुकान से धुंवा निकलता देख इसकी जानकारी दुकान मालिको को दी। मौके पर पहुंचे दुकानदारों ने पुलिस तथा दमकल विभाग को सूचना देकर आग बुझाने का प्रयाश करने लगे। तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर दूसरी दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। करीब एक घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ी के कर्मचारियों ने आग बुझाना सुरु किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं इस आग के कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया। यह घटना शार्ट सर्किट की वजह से बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में करीब बीस लाख रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हुआ है।

जल्द पहुंच जाती दमकल तो न होता लाखों का नुकसान

इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में आग लगने की सूचना मिलने के एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। लोगों का कहना है कि अगर दमकल समय से आ जाती तो दुकानों में रक्खा लाखों का सामान ना जलता। दमकल विभाग की इस लापरवाही से स्थानी लोगों में रोष व्याप्त है।

आग की लपटे देख अस्पताल से भागे मरीज

इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में आग लगने के कुछ देर बाद आग की लपटें इतनी तेज हो गई की पास में ही एक निजी अस्पताल का बोर्ड जलने लगा यह देख अस्पताल में भर्ती मरीज भयभीत हो गए और अस्पताल के बाहर भागकर आ गए।

Related Articles

Back to top button