दीवानी न्यायालय परिसर की झाड़ियों में लगी भीषण आग, आग बुझाने पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी जली

अमेठी। गौरीगंज के जामों रोड स्थित विद्युत परिसर के ठीक बगल दीवानी परिसर के अंदर अज्ञात कारणों से लगी आग को बुझाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ही जलकर खाक हो गई। इसमें एक फायरकर्मी भी झुलस गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

दीवानी परिसर की सीमा दीवार के अंदर शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के करीब अज्ञात कारणों से आग लग गई। तम ही तम आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके चलते आसपास के गांव में भी आग लगने का खतरा बना हुआ था। संयोग से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई, जो आग को नियंत्रित करने में लग गई।

इसी बीच आग को बुझाती फायर ब्रिगेड की गाड़ी स्वयं आग की चपेट में आ गई और धुंध-धुंध जलाकर जल गई। जबकि उसी के प्रभाव में फायर ब्रिगेड का एक कर्मचारी भी आ गया। आनन-फानन में कर्मचारियों को इलाज के लिए मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला अस्पताल असैदापुर गौरीगंज पहुंचाया गया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने के लिए अन्य जगहों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई हैं, जिसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया ।

Related Articles

Back to top button