शार्ट सर्किट से लकड़ी व वेल्डिंग की दुकान में लगी आग

दोनों दुकानदारों के लाखों रुपए का सामान जलकर राख

बांसडीह ब्लाक के सामने थी लकड़ी व वेल्डिंग की दुकान

बलिया। विकास खण्ड बांसडीह के सामने स्थित लकड़ी एवं वेल्डिंग की दुकान में सोमवार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपए के लकड़ी का सामान एवं वेल्डिंग मशीन, जेनरेटर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने लोगों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकवा गांव निवासी ओम प्रकाश शर्मा की लकड़ी का दुकान है। जहां पर भवन निर्माण में लगने वाला जंगला, दरवाजा, फ्रेम, सोफा आदि तैयार कर बेचा जाता हैं। उनके बगल में पास में शिवरामपुर निवासी हरेराम शर्मा की भी वेल्डिग की दुकान है। रात करीब 11 बजे ग्रामीणों ने देखा कि लकड़ी की दुकान से आग की लपटे उठ रही है। उन्होंने इसकी सूचना ओम प्रकाश शर्मा को दी तो वह तुरंत अपनी दुकान पर पहुंचे और देखा कि दुकान में आग विकराल रूप धारण कर चुका है। इसके साथ ही हरेराम शर्मा की वेल्डिंग की दुकान को भी आग ने आगोश में ले लिया है। सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड के जवान एवं आसपास के लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। आग की चपेट में दोनों दुकानदारों के करीब लाखों रुपए से अधिक के सामान, मशीन, जनरेटर जलकर राख हो गया है।

Related Articles

Back to top button