शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का समान जलकर राख

कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू

बलिया। फेफना थाने के सिंहपुर गांव में बुधवार की देर रात एक मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
मिली जानकारी के अनुसार फेफना के सिंहपुर निवासी वीरू कनौजिया का मकान बुधवार की रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग कुछ ही देर में रौद्र रूप धारण कर लिया। आग की लपटे और धुआं उठते देख मुहल्ले के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसके अलावा मकान में रहे परिवार के सदस्य जैसे-तैसे चिल्लाते हुए बाहर निकले। मुहल्ले के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर घण्टों बाद आग पर काबू पाया। आग के लपेट में आकर मकान का अंदर रखे करीब लाखों रुपए का कीमती सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रहा कि समय से आग पर काबू पा लिया गया। वरना आस पड़ोस के घर में पहुंचकर बड़ा नुकसान पहुंचा सकती थी। पीड़ित वीरू कनौजिया के अनुसार आग में लगभग डेढ़ लाख रुपए का समान जलकर राख हो गया है। जिसमें फ्रीज, इनवटर, कपड़ा व जेवरात सहित घरेलू सामान है।

Related Articles

Back to top button