अवैध खनन की एफआइआर करा संचालक पर ठोका डेढ़ करोड़ का जुर्माना

हमीरपुर : खान अधिकारी वशिष्ठ यादव ने एक खदान संचालक के खिलाफ अवैध खनन का मुकदमा दर्ज कराते हुए डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है। इसके साथ ही दो पोकलैंड मशीनों को भी सीज किया है।

खान निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि थाना चिकासी अंतर्गत घुरौली गांव में संचालित 26/6 मौरंग खदान के संचालक के द्वारा अपने खंड से आगे बढ़कर 26/7 में खनन किया जा रहा था। अवैध खनन की सूचना पर खान अधिकारी वशिष्ठ यादव व खान निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। जहां पर अवैध खनन होता पाया गया। इस दौरान टीम ने मौके से दो पोकलैंड मशीनों को सीज करते हुए डिजियाना कंपनी के मालिक तेजेंद्र पाल के खिलाफ अवैध खनन का मुकदमा दर्ज कराते हुए डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका गया है। टीम ने जांच में पाया कि मौरंग खदान में करीब 15 हजार घन मीटर मौरंग का अवैध खनन खंड के बाहर किया गया था। खान विभाग की टीम द्वारा की गई इस औचक कार्रवाई से मौरंग खदान संचालकों में अफरा तफरी मच गई है।

Related Articles

Back to top button