नई दिल्ली। पैसे खर्च करने के बाद भी जब मनचाहा ग्लो न मिल पाए, ऐसे में घरेलू चीजें ही याद आती हैं। चूंकि ये चीजें नेचुरल होती हैं, तो इनसे आपकी स्किन को भी नुकसान नहीं पहुंचता है। ऐसा ही एक नुस्खा है मोरिंगा से जुड़ा। अगर आप फाइन लाइन्स और दाग-धब्बों से छुटकारा चाहते हैं तो मोरिंगा फेस मास्क ट्राई करके देख सकते हैं। आइए जान लीजिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका और इसके फायदे।
कैसे तैयार करें मोरिंगा फेस मास्क?
- सबसे पहले मोरिंगा की पत्तियों को तोड़कर इसका पाउडर बना लें।
- अब 2 चम्मच पाउडर में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर अच्छे से मिला लें।
- स्किन ड्राई है तो इसमें दूध मिलाएं और अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इसमें गुलाबजल या एलोवेरा जेल मिला लें।
- इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें।
- फेस वॉश करने के बाद अपने स्किन टाइप के मुताबिक मॉश्चराइजर लगाना न भूलें।
मोरिंगा फेस मास्क के फायदे
- ऑयली स्किन टाइप की कैटेगिरी से आप आते हैं तो ये फेस मास्क आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। ये स्किन पर मौजूद ओपन पोर्स को कम करने का काम करता है, जिससे ऑयल प्रोडक्शन कम होता है और पिंपल्स नहीं होते हैं।
- दाग-धब्बों और झुर्रियों को कम करने के लिए भी ये काफी कारगर है।
- त्वचा पर होने वाली तमाम स्किन प्रॉब्लम्स, एलर्जी और इरिटेशन को खत्म करने में मोरिंगा की पत्तियां बेहद फायदेमंद है।
- मोरिंगा में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। ऐसे में इससे बना फेस मास्क टैनिंग को दूर करने में भी आपकी मदद कर सकता है।