विद्युत उपकेंद्र इटौंजा व बीकेटी में अवैध कनेक्शनों की भरमार

  • रात में ई रिक्शा मालिक अवैध बिजली से अपनी गाड़ी करते हैं चार्ज

बीकेटी,लखनऊ- विद्युत उपकेंद्र इटौंजा व बीकेटी के एसडीओ व जेई की नादिरशाही व्यवस्था के चलते जहां अवैध कनेक्शनों की भरमार है। वही जर्जर तारों व लकड़ी की बल्ली के सहारे इटौंजा की विद्युत व्यवस्था चल रही है| इटौंजा पावर हाउस की नाक के नीचे बिजली व्यवस्था का ऐसा हाल है, तो गांव में बिजली की व्यवस्था और भी पंगु होगी| जिससे यहां पर यह केंद्र अव्यवस्था का शिकार है|

राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज के पीछे व अन्य जगहों में मकान में लकड़ी की टूटी बल्ली के सहारे बिजली चल रही है। इन बल्लियो में तारों का मकड जाल फैला है|ये तार इतने ढीले हैं कि जमीन से छू रहे हैं। लेकिन इस ओर इटौंजा विद्युत उपकेंद्र के अधिकारी व कर्मचारियों की नजर नहीं पड़ती है|

इसके अलावा नगर पंचायत बक्शी का तालाब में बरगदी मगठ, भीखा पुरवा, भौली, टिकरी, कठवारा, बीरमपुर, मदारीपुर, शिवपुरी, बीकामऊ, नगर पंचायत इटौंजा में चांदपुर, खानपुर, कुंडापुर ,बीबीपुर, परसहिया, बगहा, दुघरा, महोना, माधवपुर ,बहादुरपुर, अकड़रिया कला तथा अन्य दर्जनों गांव में बिजली की अव्यवस्था है और लोग इसी तरह काम चलाऊ व्यवस्था बनाए हुए हैं। गांव में कटिया डालकर खुले आम बिजली की चोरी की जा रही है। रात में ई रिक्शा के मालिक अवैध बिजली से अपनी गाड़ी चार्ज करते हैं, लेकिन अधिकारी लोग इससे बेखबर हैं।और मुर्गी फार्म में अवैध कनेक्शन से नलकूप सिंचाई करते रहते हैं।इटौंजा में एसडीओ व जेई की नाक के नीचे कई दुकानों में बिना कनेक्शन पद दुकानें चल रही हैं।इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि रामनरेश सिंह, सियाराम कनौजिया, राम प्रकाश एडवोकेट, सर्वेश, राम चंद्र, राकेश तथा अन्य नागरिकों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि इटौंजा पावर हाउस के कर्मचारी व अधिकारी अवैध बिजली के कनेक्शन धारियों से अवैध वसूली करते हैं। इससे उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली नहीं मिल पा रही है। इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने आगे कहा कि बिजली की आवाजाही से क्षेत्र के उपभोक्ता तंग हो गए हैं| गांव में घटिया ट्रांसफार्मर रखे होने के कारण आए दिन फुकते रहते हैं|नागरिकों ने आरोप लगाया एसडीओ व जेई के लेट लतीफ आने से नागरिक अपनी समस्या लेकर आते हैं और जब इन अधिकारियों को नहीं पाते हैं। तो वापस बैरंग चले जाते हैं। कई दिनों तक वे अपनी समस्या के हल के लिए हफ्तों दौड़ते रहते हैं फिर भी उनकी समस्या ज्यो की त्यों बरकरार रहती हैं।

जब इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र इटौंजा के एसडीओ व जेई से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया यह आरोप सत्य हैं जबकि नागरिकों का कहना है की अधिकारियों द्वारा हकीकत को छिपाया नहीं जा सकता|

Related Articles

Back to top button