फाइलेरिया प्रसार रोकने को होगा नाइट ब्लड सर्वे

लैब टेक्नीशियन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी हुए प्रशिक्षित

बलिया। फाइलेरिया का प्रसार रोकने व वर्ष 2027 तक इसके उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मुहिम छेड़ रखी है। इसके तहत प्रत्येक ब्लॉक व शहर के चिन्हित तीन क्षेत्रों में रात्रिकालीन सर्वे किया जाएगा। इसमें 20 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की रक्त पट्टिकाएं बनायी जायेगी। जांच में सूक्ष्म फाइलेरिया के परजीवी पाये जाने पर व्यक्ति का इलाज किया जाएगा। इससे जहां एक ओर उस व्यक्ति का फाइलेरिया रोग से बचाव होगा। वहीं उससे दूसरे व्यक्ति में संक्रमण का प्रसार रुक जाएगा। इसके लिए जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय में सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्नीशियन व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक ताज मोहम्मद व डब्लू एच ओ के जोनल कॉर्डिनेटर डॉ मंजीत चौधरी ने दिया। वरिष्ठ प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ छोटे लाल प्रसाद ने नाइट ब्लड सर्वे के दौरान ब्लड सैंपल लेना, माइक्रोस्कोप जांच करना आदि के बारे में विस्तार से बताया।

Related Articles

Back to top button