फाइलेरिया टीम ने नाइट सर्वे कर 150 लोगों को लिए ब्लड सैंपल

हमीरपुर : फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर जनपद के मौदहा ब्लाक को छोड़कर कुल 21 साइटों पर फाइलेरिया नाइट ब्लड सर्वे शुरू हुआ है। कल से शुरू हुए इस अभियान में अब तक 150 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं। इस बार 20 वर्ष से ऊपर के लोगों केब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं। रिपोर्ट के बाद ही संबंधित ब्लाकों में फाइलेरिया की रोकथाम को लेकर एमडीए अभियान चलाया जाएगा।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक ब्लाक में तीन साइट चुनी गई हैं। जहां दो सेंटीनल और एक रेंडम साइट है, जहां टीमें जाकर 20 वर्ष से ऊपर के लोगों के ब्लड सैंपल लेंगी। प्रत्येक साइट से तीन सौ ब्लड सैंपल की स्लाइड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 150 सैंपल लिए जा चुके हैं। अभियान का उद्देश्य ब्लड में फाइलेरिया के परजीवी का पता लगाना है। मानक से अधिक लोगों के ब्लड में यदि फाइलेरिया का परजीवी मिलेगा तो फिर संबंधित ब्लाकों में एमडीए अभियान चलाया जाएगा, जिसमें फाइलेरिया की रोकथाम को लेकर दवा का सेवन कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कुरारा ब्लाक में कुतुबपुर, झलोखर, सेंटीनल और शीतलपुर रेंडम साइट के रूप में चुना गया है। इसी तरह सुमेरपुर ब्लाक में पंधरी, टेढ़ा और नदेहरा, मुस्करा ब्लाक, मुस्करा प्रथम, बिहूंनी खुर्द और उमरी, सरीला ब्लाक में पचखुरा, हरसुंडी और छिबौली, गोहांड ब्लाक में करौंदी, उमरिया और गांधी नगर गोहांड, नौरंगा में औंडेरा, कुल्हेंडा और राठ का पठानपुरा, अर्बन हमीरपुर रमेड़ी, बंगाली मोहल्ला सेंटीनल और गांधी नगर को रेंडम साइट में चुना गया है। उन्होंने बताया कि अभियान 22 मार्च तक चलेगा।

Related Articles

Back to top button