त्यौहार खुशी व प्रेम का प्रतीक: सीओ आलोक पाठक

शांति समिति की बैठक आयोजित

मसौली,बाराबंकी। शुक्रवार को आगामी त्योहारों को सदभाव एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में आयोजित की गई।बैठक में सीओ रामनगर आलोक पाठक ने कहा कि त्योहार खुशी व प्रेम का प्रतीक होते हैं,इसलिए सभी को आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने चाहिए त्यौहार पर कोई नई परंपरा कतई न शुरू करें होली पर कई जगह जुलूस निकलता है। ऐसे मे पहले से ही निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करे जुलूस में शराब का सेवन कर हुडदंग करने वालों पर कार्यवाही होगी।

एसएचओ अरूण प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है पुलिस पूरी तरह से सतर्क है लगातार क्षेत्र में निगाह रखी जा रही है। सीओ ने महाशिवरात्रि के पर्व पर क्षेत्र में निकाली जाने वाली शिव बरात के संदर्भ में भी जानकारी ली। इस दौरान लोगों के सुझाव भी लिए और समस्याएं भी सुनकर नोट किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली,उपनिरीक्षक सन्तोष सिंह, शहाबपुर टोल प्रबन्धक पुष्पेंद्र तिवारी,मसौली प्रधान प्रतिनिधि‌ नफीस अंसारी, प्रेम नन्द वर्मा,अनीस अफजाल,हाजी वसीम, सुनील कुमार, नीरज कुमार,श्रीकांत, अली वारिस,मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button