अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में महिलाओं को उपहार व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

बदायूं | राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) बदायूं द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र उझानी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में डॉ ललित मौर्य, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, श्री मुकेश गुप्ता, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, श्री रिकेश रंजन, एलडीएम, डॉ रोशन सिंह , वैज्ञानिक, श्रीमती निधि सचान, वैज्ञानिक केवीके उझानी, श्रीमती तृप्ति सक्सेना, शाखा प्रबंधक प्रथमा बैंक, शुभी सक्सेना शाखा प्रबंधक, पीएनबी, दीपक, एसएचएस, के साथ- साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा अन्य उद्यमी महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में लगभग 80 महिलाओं ने सक्रिय सहभागिता की।

कार्यक्रम प्रारम्भ में डीडीएम नाबार्ड ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार तथा नाबार्ड द्वारा किये जारहे विभिन्न प्रयासों को साझा किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एसएचजी की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी तथा उनका विक्रय रहा।
कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक, प्रथमा ग्रामीण बैंक तथा पीएनबी की महिला शाखा प्रबंधको ने अपने अनुभव साझा किए तथा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को भी प्रोत्साहित किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को बताया।
कार्यक्रम में नाबार्ड के माध्यम से एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा उपहार जीते। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button