प्रतियोगिता के अव्वल बच्चों को किया गया सम्मानित

टिकादेवरी विद्यालय में आयोजित किया गया विशेष शिक्षा मेला

बलिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय टीका देवरी शिक्षा क्षेत्र चिलकहर जनपद बलिया पर आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के अंतर्गत संकल्प सप्ताह ( शिक्षा एक संकल्प) नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकासखंड में विशेष शिक्षा मेला का आयोजन किया गया। इसके पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद बच्चों द्वारा मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता में हुआ ले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

ब्रा दे कि प्राथमिक विद्यालय कलना, उच्च प्राथमिक विद्यालय टीकादेवरी एवं कंपोजिट विद्यालय कझारी के बच्चों ने टीएलएम मेला, पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। छात्र-छात्राओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसमें शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के एआरपी राजेश कुमार यादव, विजय कुमार, अरुण सिंह, अच्छेलाल द्वारा विशेष शिक्षा मेला एवं बेसिक शिक्षा के अंतर्गत होने वाले कार्य के बारे में बताया गया। इस मौके पर सीएम फेलो बृजेश मौर्य, मनोज कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी चिलकहर, मोहन गुप्ता, पूरणमल, राज बहादुर, मनजीत, विनोद गुप्ता, संजय वर्मा, शिव जन्म यादव, पंकज सिंह , अनुराधा गुप्ता, नवनीत सिंह, शिव प्रवेश शर्मा आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रंग बहादुर एवं संचालन अरुण राय ने किया।

Related Articles

Back to top button