प्रेमिका की मौत के बाद जेल जाने से डरे प्रेमी ने लगाई फांसी

प्रेमी युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का दर्ज हुआ था मुकदमा
उन्नाव।
प्रेमिका की मौत के बाद जेल जाने के डर से प्रेमी युवक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका की मौत के करीब 24 घंटे बाद पिता की तहरीर पर प्रेमी युवक पर आत्महत्या को उकसाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। आपको बतातें चलें कि बीते सोमवार को युवती शिवनगर में रहने वाली अपनी बुआं के घर आई थी। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला था। परिजन आरोपी युवक पर हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगा रहे थे, परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव रखने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद जेल जाने के डर से पे्रमी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामला मांखी थाना क्षेत्र के विजईखेड़ा गांव का है।

जहां अतुल गौतम नाम के युवक का प्रेम प्रसंग दही थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती से चल रहा था। बीते सोमवार को प्रेमिका का शव शिवनगर मोहल्लें में रहने वाली उसकी बुआं के फांसी के फंदे पर लटकता मिला था। परिजनों का आरोप था प्रेमी युवक उसकी मौत से करीब तीन घंटे पहले उसके साथ था, दोनो के बीच काफी से नजदीकियां थी। इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात कर रही थी। जिससे नाराज युवती के परिजनों ने मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव रख मार्ग जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया।

काफी देर चलें हंगामे के बाद पुलिस ने देरशाम दही थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पिता की तहरीर पर आत्महत्या में उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच के लिए आरोपी युवक को आज बुलाया गया था। जिसकी जानकारी होने के बाद थाने जाने से पहले ही युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या अपनी भी जान दे दी। सूचना पर मांखी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया की सुसाइड की सूचना पर माखी पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया की मामले की जांच की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button