बाराबंकी। कोतवाली नगर अन्तर्गत अपने बड़े कलयुगी बेटे मो. करीम से परेषान पिता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है। कलयुगी बेटा आयेदिन अपने पिता और माता को मारपीट करके आतंक मचाये हुए है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को षिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली प्रभारी नगर को जांच के निर्देष दिए हैं। जानकारी के अनुसार, कोतवाली नगर के मोहल्ला नागेष्वरनाथ मंदिर के निकट के रहने वाले मो. कय्यूम ने अपनी पत्नी के साथ में बीती शुक्रवार दोपहर पुलिस अधीक्षक दिनेष कुमार सिंह के कार्यालय पहुंचा और अपना दुखरा रोया। पीड़ित पिता का आरोप था कि उसने अपने बड़े बेटे अब्दुल करीम को दुनिया के सारे सुख लाकर दिए। लेकिन शादी के बाद उसका बेटा अपनी पत्नी अफसार बानों के कहने पर चलने लगा और आयेदिन मुझे और मेरी पत्नी को मारने पीटने के साथ में घर से निकालने की धमकी भी देने लगा। इस सम्बन्ध में कई बार स्थानीय पुलिस से लिखित षिकायत भी की लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नही की। पीड़ित ने एसपी के दरबार में जाकर न्याय की गुहार लगायी। एसपी ने पीड़ित को न्याय का भरोसा दिलाया है और कोतवाली प्रभारी नगर को जांच के निर्देष दिए है। कुल मिलाकर पीड़ित मो. कय्यूम अपने कलयुगी बेटे की दहषत से घर छोड़ने को मजबूर हो गया है।