फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा चुनाव को लेकर कर दिया ये एलान…

लोकसभा चुनाव 2024: जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन का बड़ा झटका लग सकता है. सीट शेयरिंग पर चर्चा के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि उनकी पार्टी अपने बलबूते पर चुनाव लडेंगी.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ”मैं एक बात क्लियर कर देना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने बलबुते पर चुनाव लड़ेगी. इसमें कोई दो राय नहीं है.”

जम्मू-कश्मीर में चुनाव पर भी बयान

उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे.
फारूक अब्दुल्ला पर कांग्रेस का बयान

फारूक अब्दुल्ला के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ”अलग-अलग पार्टियों की अलग-अलग मजबूरियां होती है. मुझे पूरा विश्वास है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी सभी इंडिया गठबंधन के हिस्से रहे हैं. आगे भी रहेंगे.”

इससे पहले भी इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर फारूक अब्दुल्ला नाराजगी जता चुके हैं. उन्होंने कहा था कि अगर जल्द मसले नहीं सुलझाए गए तो कई पार्टियां इधर-ऊधर हो जाएंगी. अब उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है.

जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन में मुख्यतौर पर कांग्रेस, महबूबा मुफ्ती की पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और लेफ्ट शामिल है. हालांकि इन दलों में सीटों को लेकर बात नहीं बन पाई है. जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की पांच सीटें हैं. इनमें से तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का कब्जा है और दो सीटें बीजेपी के पास है

Related Articles

Back to top button