दौलतपुर के किसानों को मिला मिलावटी टमाटर बीज, किसान परेषानलाखों का हुआ नुकसान, डीएम से शिकायत

बाराबंकी। विकास खण्ड हरख की ग्राम पंचायत दौलतपुर में टमाटर की खेती करने वाले किसानों को इस बार टमाटर उत्पादन में भारी नुकसान उठा पड़ा है। किसानों का आरोप है कि ब्राण्डेड कम्पनी के बीज के दावे बीज बेचने वाले दुकानदारों ने किये थे लेकिन हम लोगों को घटिया क्वालिटी के बीज दिए गये जिसका नतीजा यह हुआ कि टमाटर की पैदावार कम तो हुई ही साथ ही में टमाटर जल्दी से खराब होने लगे हैं। जानकारी के अनुसार, विकास खण्ड हरख की ग्राम पंचायत दौलतपुर के किसान कमलेश वर्मा, सरदार, शिव सिंह, कुलदीप, राकेश, मंगल, कल्लू, संदीप, अवधेश, जितेंद्र, रामदेव आदि लोगों ने बताया कि हम लोगों ने टमाटर बीज कंपनी सेमिनार ने ब्राईटी टमाटर की अयुष्मान,अंसल आदि बीजों की बिक्री किसानों को की और बड़े-बड़े दावे किए। किंतु हकीकत यह है कि टमाटर की पैदावार बहुत कम हुई। और टमाटर फटने लगता है। कोई व्यापारी खरीदने के लिए टमाटर तैयार नहीं होता है जिससे सभी किसान परेशानी की स्थिति में आ गए हैं। पीड़ित किसानों का यह भी आरोप है कि इस बार टमाटर की खेती हम लोगों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है इसके जिम्मेदार आयुष्मान और अंसल आदि बीजों की बिक्री करने वाली कम्पनी है। पीड़ित किसानों ने जिला कृषि अधिकारी और जिलाधिकारी से घटिया क्वालिटी के टमाटर बीज देने वाले कम्पनी मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button