किसान की जमीन पर सांठगांठ कर लेखपाल पर खनन कराने का आरोप

तहसील समाधान दिवस में पीड़ित ने दी तहरीर जांच के आदेश

मलिहाबाद,लखनऊ। तहसील समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को उप जिलाधिकारी मलिहाबाद ने सुना और उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में क्षेत्र के एक किसान ने लेखपाल पर खनन कराए जाने का आरोप लेखपाल पर लगाया है एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर क्षेत्र के तमाम फरियादी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर मलिहाबाद तहसील पहुंचे अध्यक्षता कर रही उप जिलाधिकारी मलिहाबाद प्रज्ञा पाण्डेय ने सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए हैं। तहसील समाधान दिवस में कुल 76 मामले आए जिसमें 14 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं 62 मामलों में जांच कर सभी मामलों में जल्द समाधान कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र के फतेहनगर निवासी तुलाराम ने प्रार्थना पत्र दिया है कि उनकी जमीन से लेखपाल की सांठगांठ के चलते खनन किया जा रहा है। शिकायत के बावजूद भी खनन नहीं रुक रहा है। ससपन मजरे अटेर गांव के अब्दुल रहमान ने शिकायत की है कि कुछ लोगों द्वारा देवस्थान की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। माल विकासखंड के नारायनपुर गांव निवासी अर्जुन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है की पांच माह से राजकीय नलकूप खराब पड़ा है जिसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाए ताकि किसानों को उसका लाभ मिल सके। इसी तरह अपनी-अपनी समस्याएं फरियादियों ने दर्ज कराई जिस पर जांच कर समाधान कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button